राजगीर और कोडरमा के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
राजगीर और कोडरमा के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 13 जनवरी से 31 मार्च तक राजगीर और कोडरमा के बीच प्रतिदिन 03322/21 राजगीर-कोडरमा-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
==गाड़ी सं. 03322 राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन राजगीर से 10.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 14.15 बजे कोडरमा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03321 कोडरमा-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन कोडरमा से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.50 बजे राजगीर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, एसी चेयरकार का 01 कोच साधारण श्रेणी के 19 कोच तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे ।
==इस ट्रेन के परिचालन के पश्चात् गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में 13 जनवरी से बदलाव किया गया है । 13 जनवरी से गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस राजगीर से अपने वर्तमान समय 16.40 के बदले संशोधित समय 18.00 बजे राजगीर से प्रस्थान कर बीच के स्टेशनों पर संशोधित समय पर रूकते हुए 20.15 बजे के बदले 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।