धनबाद से ईरोड तक की स्पेशल ट्रेन अब कोयंबटूर तक

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

धनबाद से ईरोड तक की स्पेशल ट्रेन अब कोयंबटूर तक 

डीजे न्यूज, धनबाद : ग्रीष्मकालीन ऋतु के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर धनबाद से ईरोड तक चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार कोयंबटूर तक करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

==गाड़ी संख्या 06063/ 06064 कोयंबटूर – धनबाद- कोयंबटूर स्पेशल (ईरोड- काटपाडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम-  झारसुगुड़ा- रांची- बोकारो के रास्ते):- गाड़ी संख्या 06063 कोयंबटूर धनबाद स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 06064 धनबाद- कोयंबटूर स्पेशल  29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयंबटूर को पहुंचेगी ।  इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे ।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *