सावित्रीबाई फुले, सीएमईजीपी सहित सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करें : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। कार्यक्रम का पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवम्बर तक किया जायेगा।
गत वर्ष के कार्यक्रम में धनबाद जिला आवेदन प्राप्त करने में द्वितीय स्थान पर था। वहीं आवेदनों के निष्पादन का प्रतिशत पूरे राज्य में काफी सराहनीय रहा था।
इसलिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए पंचायतों में शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरान्त उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने का ध्येय सभी पदाधिकारी रखे। सावित्रीबाई फुले, सीएमईजीपी सहित सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का उद्देश्य रखे।
कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा इसके अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयेजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करे। शिविर में ही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजनों को दें। जिससे कोई भी अहर्त्ताप्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।
आयोजन के दौरान आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे। विशेषकर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए ग्रीन राशन कार्ड स्वीकृत करने के लिए आवेदन प्राप्त कर तथा उसकी जांच कर राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराएं। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करे। साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों को प्रदान करने के लिए उनसे आवेदन प्राप्त कर जांच करने के उपरान्त उन्हें योजना का लाभ प्रदान करे।
इसके अतिरिक्त सीएमईजीपी के लिए आवेदन प्राप्त करे। मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करे। 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करें। धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करें।
कार्यक्रम में भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों व परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पी.डी.एस. के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया व शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराएं। सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।