एनआई एक्ट व क्लेम केस में सुलह के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू

0
IMG-20220912-WA0022

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
एनआई एक्ट और मोटर वाहन दुर्घटना को लेकर लंबित क्लेम केस में सुलह के लिए पांच दिवसीय स्पेशल ड्राइव आयोजित किया गया है। स्पेशल ड्राइव का उदघाटन प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत,डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम, न्यायाधीश प्रभारी अभिजीत पांडेय, न्यायिक दंडाधिकारी इशराक जिया खान और पायल झा ने किया। वीणा मिश्रा ने कहा कि झालसा और नालसा के निर्देश पर आम जनों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रोड एक्सीडेंट से संबंधित क्लेम केस एवं चेक बाउंस से संबंधित एन आई एक्ट के मामलों में मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव के माध्यम से वाद में निष्पादन कराया जा रहा है। इसे लेकर पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पक्षकार अपने-अपने मामलों को आम सहमति के आधार पर निष्पादित करवा कर इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी पक्षकारों और अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इन मामलों को निष्पादित कराने हेतु संबंधित न्यायालय और डालसा में संपर्क स्थापित कर अपने मामलों को निष्पादित करवा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने आम जनों, पक्षकारों, अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों से अपील किया कि अधिक से अधिक इस अवसर का लाभ उठाकर इस मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव के माध्यम से वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित क्लेम केस एवं चेक बाउंस से संबंधित एनआईएक्ट के मामलों को निष्पादित करवा कर त्वरित, सुलभ एवं निःशुल्क न्याय का लाभ लें। इस मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम के लिए वाहन दुर्घटना वाद के क्लेम केशों में एवं चेक बाउंस से संबंधित एन आई एक्ट के मामलों में संबंधित न्यायालयों द्वारा पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *