मेरी माटी, मेरा देश का विशेष अभियान शनिवार से, सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ नेताओं को मिली जिम्मेवारी

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

मेरी माटी, मेरा देश का विशेष अभियान शनिवार से, सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ नेताओं को मिली जिम्मेवारी

ग्रामीण जिला भाजपा ने की व्यापक तैयारी

डीजे न्यूज, धनबाद : भाजपा ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान जो 15 सितंबर तक होना तय था, उसे बढ़ाकर 17 सितंबर तक कर दिया है। साथ ही 16 व 17 सितंबर को मेरी माटी, मेरा देश का विशेष अभियान

चलाया जायेगा। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने दी है। सिन्हा शुक्रवार को जिला कार्यालय में ग्रामीण भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे।

बैठक में जिलाध्यक्ष सिन्हा ने बताया कि इस विशेष अभियान में ग्रामीण जिला में कौन नेता कहां शामिल होंगे, यह तय कर दिया गया है।

इन जगहों पर इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी

पशुपतिनाथ सिंह, सांसद बलियापुर पूर्व मंडल

अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक पंचेत व बेनगड़िया

रवींद्र पांडेय, पूर्व सांसद तोपचांची

गणेश मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिंदरी नगर

धर्मजीत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बरवाअड्डा व पूर्वी गोविंदपुर

तारा देवी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी बलियापुर पश्चिम

अनवर हयात, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा गोमो मंडल

विक्रांत उपाध्याय प्रदेश किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी पश्चिम गोविंदपुर

भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा मैथन मंडल

डब्लू बाऊरी, निवृतमान अध्यक्ष चिरकुंडा नगर परिषद चिरकुंडा व

एगारकुंड

जय प्रकाश सिंह, निवृतमान उपाध्यक्ष चिरकुंडा नगर परिषद निरसा व कालियासोल

 

विक्रम पांडेय 2019 के विधानसभा प्रत्याशी राजगंज

ज्ञान रंजन सिन्हा, जिलाध्यक्ष टुंडी व पूर्वी टुंडी

ग्रामीण जिला के सभी मंडलों में जोरशोर से चल रहा अभियान

ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार देशव्यापी अभियान मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत धनबाद ग्रामीण जिला अंतर्गत सभी मंडलों में प्रत्येक गांव से मिट्टी का संग्रह का कार्य बहुत ही सफलता पूर्वक चल रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *