बेलगाड़िया आवसीय कॉलोनी में लगा विशेष शिविर
बेलगाड़िया आवसीय कॉलोनी में लगा विशेष शिविर
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार बुधवार को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, धनबाद द्वारा बेलगाड़िया आवसीय कॉलोनी स्थित आर एसपी महाविद्यालय परिसर में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विस्थापित परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने हेतु आयोजित शिविर में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, आवासीय, मनरेगा समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ग ई। बता दें कि 09 को उपायुक्त धनबाद सह प्रबंधक निदेशक जेआरडीए के समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में विस्थापित परिवारों को विभाग द्वारा महीने के प्रत्येक 15 तारीख को विशेष कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। बलियापुर बीडीओ प्रभाष चंद्रा दास, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।