विशेष भोज और खेल सामग्री से बिरहोर बच्चों के चेहरे में लाई छोटी सी मुस्कान

0

 

विशेष भोज और खेल सामग्री से बिरहोर बच्चों के चेहरे में लाई छोटी सी मुस्कान

बिरहोर जनजाति छात्रावास में बच्चों के लिए ‘एक छोटी सी मुस्कान’ कार्यक्रम का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बिरहोर जनजाति छात्रावास में ‘एक छोटी सी मुस्कान’ कार्यक्रम के तहत 110 बच्चों को विशेष भोज और खेल सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन लायन अमित जालान और लायन अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया, जबकि लायन गोपाल सोंथालिया और लायन आलोक जैन ने इसका प्रायोजन किया।

 

कार्यक्रम में बच्चों को साउथ इंडियन व्यंजन और मिठाइयों का भोजन कराया गया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। बच्चों को एक तौलिया और पानी की बोतल भी प्रदान की गई। इसके अलावा, छात्रावास में दो हलोजन लाइट और 15 एलईडी बल्ब भी लगाए गए।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य लायन प्रदीप दुकनिया, निर्मल सलामपुरिया, अनिल अग्रवाल, संजय भूडोलिया, साहिल सलूजा, संजय डंगायच, ध्रुव सोंथालिया, रविंद्र सिंह, अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव दीपक जैन और कोषाध्यक्ष अनुराग जालान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनके जीवन में थोड़ी खुशी और उजाला भरना था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *