दुर्गोत्सव में सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर

0
IMG-20231019-WA0059

दुर्गोत्सव में सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने दूर्गापूजा में विधि व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, क्यू मेनेजमेंट, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, पंडालों में वॉलिंटियर, हेल्पडेस्क सहित अन्य बिंदुओं को लेकर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।‌ उपायुक्त में पंडाल के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, पुलिस फोर्स को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर अपने अपने संबंधित पंडाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

साथ ही साथ सोशल मीडिया पर निगरानी रखने एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट डालने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, रात्रि के समय अधिक सतर्क रहकर नाइट पेट्रोलिंग जारी रखने एवं ईव टीजिंग करने वालों पर पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अक्सर पूजा पंडाल घूमने वाले बच्चे, बूढ़े, महिला आदि अपने परिजनों से बीछड़ जाते हैं। ऐसे गुमशुदा लोगों को तत्काल संबंधित थाना में बैठाए। जिससे उनके परिजन संबंधित थाना में जाकर अपने परिजनों को वापस ले जा सकते हैं। उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को विसर्जन रूट की बारीकी से जांच कर लेने, तालाबों में बैरिकेडिंग करने, पहले से गोताखोरों के साथ संपर्क कर विसर्जन के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने पंडाल के सीसीटीवी कैमरे को इंटरनेट से जोडने और इंटरनेट लिंक सेंट्रल कमांड रूम के साथ साझा करने का निर्देश दिया। जिससे सेंट्रल कमांड रूम से संबंधित पंडाल पर निगरानी रखी जा सके एवं जरुरत होने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सके। साथ ही ज़ोनल दंडाधिकारियों को पंडाल का दौरा करने, कोई भी समस्या आने पर कंट्रोल रूम के साथ साझा करने, सेंट्रल लोकेशन पर अग्निशमन वाहन रखने, पंडालों में इमरजेंसी नंबर प्रदर्शित करने, सभी सीएचसी, सेंट्रल हॉस्पिटल, सदर अस्पताल, एसएनएमएमसीएच सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्र को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

सिटी एसपी कपिल चौधरी, ग्रामीण एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *