स्पर्श कुष्ट रोग जागरूकता अभियान 30 से

0

स्पर्श कुष्ट रोग जागरूकता अभियान 30 से 

डीजे न्यूज, धनबाद: डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को पुराने समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने अभियान की रुपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से अभियान शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत लोगों को कुष्ट रोग के लक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस वर्ष कुष्ट जागरूकता अभियान का थीम कलंक को समाप्त करना गरिमा को अपनाना रखा गया है। उन्होंने बताया कि कुष्ट रोग छूने से नहीं फैलता है। एमडीटी दवा के सेवन से इसका इलाज संभव है। त्वचा में बदरंग दाग जिसमें पूर्णतः सुन्नपन या हल्का सुन्नपन्न होना, चेहरा चमकदार या तेलिया दिखाई देना, त्वचा में गठान दिखाई देना, कान के किनारे मोटापन, गठान या चेहरे में गठान, आंख का फलक बंद करने में कठिनाई होना या आंख से पानी आना, भौं का झड़ जाना, नाक का दब जाना, कोहनी या घुटना में दर्द या झुनझूनी कुष्ट रोग के लक्षण हो सकते है।इसके अलावा ठंडा या गर्म महसूस नहीं होना, हथेली में सून्नपन, किसी चीज को उठाने या पकड़ने में कठिनाई होना, कमीज का बटन लगाने में कठिनाई होना, हाथ की उंगलियों या पैर के अंगूठे में झुनझूनी, हाथ, पांव में झुनझूनी, हाथ, पांव में दर्दरहित घाव होना या जलने का एहसास ना होना, हाथ व पांव की उंगलियों का मुड़ जाना, चलते समय चप्पल का अपने आप निकल जाना या पंजा को ऊपर नहीं उठा पाना, कलाई का झूल जाना भी इसके लक्षण हो सकते है। उन्होंने कहा इनमें से कोई एक या अधिक लक्षण हो तो उसे छुपाये नहीं बल्कि अविलंब नजदीकी अस्पताल में जांच के लिए जाएं। अभियान के तहत मुखिया के द्वारा पंचायत स्तर पर ग्राम सभा, आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी सेविका तथा विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के द्वारा कुष्ट रोग से संबंधित संदेश पढ़ कर कुष्ट रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा कुष्ट निवारण के लिए अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा दिलायी जाएगी।

इसके अलावा पोस्टर बैनर, समाचार पत्र, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। डब्लूएचओ रांची के डॉ मनोज कुमार, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉक्टर अमित कुमार, डीआरसीएचओ डॉक्टर रोहित गौतम, जिला कुष्ट रोग पदाधिकारी डॉ मंजु दास, डॉ विकास कुमार राणा, सभी प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *