न्यायालय और अधिवक्ताओं की सुरक्षा का एसपी ने लिया जायजा
न्यायालय और अधिवक्ताओं की सुरक्षा का एसपी ने लिया जायजा
नगर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर दिए कई निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था और भी दुरुस्त करने के लिए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एसपी दीपक शर्मा न्यायालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।उन्होंने न्यायालय के प्रवेश के चारों गेट पर तैनात पुलिस को निर्देश दिए। साथ ही न्यायालय की सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों को पैनी निगाह बनाए रखने की बात कही। उन्होंने मेटल डिटेक्टर द्वार दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। न्यायालय की सुरक्षा का जायजा लेने के बाद एसपी अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे। वहां अधिवक्ताओं और आनेवाले पक्षकारों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस बारे में एसपी ने संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा और महासचिव चुन्नुकान्त से वार्ता की। इस दौरान अधिवक्ता जयप्रकाश राय व अन्य अधिवक्ताओं ने एसपी को समस्याओं के बारे में बताया। कुछ अधिवक्ताओं का कहना था कि न्यायालय और संघ भवन के बीच सड़क पर तेजी से दोपहिया वाहनों के चलने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। साथ ही न्यायालय के पास गलत तरीके से ठेला और वाहन पार्किंग से परेशानी होती है। इसपर तैनात पुलिस ध्यान नही देती है।