खुफिया तंत्र मजबूत कर अपराधियों को जेल की सलाखों में डाल रहे एसपी दीपक शर्मा
खुफिया तंत्र मजबूत कर अपराधियों को जेल की सलाखों में डाल रहे एसपी दीपक शर्मा
लगातार गिरफ्तारी से गिरिडीह में टूट रही अपराधियों की कमर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : एसपी दीपक कुमार शर्मा खुफिया तंत्र को मजबूत कर गिरिडीह जिले में अपराधियों पर नकेल कसने में सफल हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि गिरिडीह जिले में अपराध नहीं हो रहे हैं। अपराध हो रहे हैं, लेकिन अपराधी अपराध कर बच नहीं पा रहा है। अपने खुफिया तंत्र के जरिए एसपी अपराधियों के बारे में सटीक सूचना जुटा पा रहे हैं। इसके बाद एसपी त्वरित एसआइटी गठित कर अपराधियों को कानून के शिकंजे में डाल देते हैं। पिछले एक महीने की पड़ताल करें तो आपको मिलेगा कि लगातार गिरिडीह पुलिस अपराधियोंं को गिरफ्तार करने में कामयाब हो रही है। चाहे हत्या का मामला हो, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर लूटने का मामला हो या फिर हथियारों के साथ अपराधियों की आवाजाही का मामला हो सटीक सूचना के बलबूते ही पुलिस सभी का खुलासा कर सकी है।
यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मामलों से रूबरू कराती हूं
बगोदर में हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्र से अवैध हथियार खरीदकर दो मोटरसाइकिल में चार अपराधी बगोदर हरिहरधाम की ओर जा रहे हैं। वहां वे लोग किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना के बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर – सरिया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। हरिहरपुर धाम रोड से इस विशेष टीम ने रंजीत कुमार साव (32 वर्ष) को धर दबोचा। रंजीत चतरा जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र के कुट्टीरगैनिया का रहने वाला है। तलाशी के क्रम में रंजीत के पास से चार देशी कट्टा, 7.55 एम एम का 11 जिन्दा कारतुस , 8 एम एम का 08 जिन्दा कारतूस एवं एप्पल कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। रंजीत ने पुलिस को बताया कि देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र से हथियार-गोली खरीदकर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। रंजीत के साथ ही विशेष टीम ने सुधीर कुमार यादव उम्र 48 वर्ष, जमुनियाटांड़, थाना-मधुपुर, जिला- देवघर, एंकर दास उर्फ अतीश दास उम्र 30 वर्ष, फुलची, थाना-मरगोमुण्डा, जिला- देवघर एवं मो० आरीफ उम्र करीब 36 वर्ष, कलहाजोर, थाना-बुढई, जिला- देवघर को गिरफ्तार किया।
सीएसपी संचालक को गोली मारने वाला अपराधी पतरातू से गिरफ्तार
सरिया के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव को 12 अगस्त को सरिया के ओस्वाटांड़ में गोली मारकर करीब तीन लाख रुपये लूटने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत भुरकुंडा रिवर साइड निवासी व कुख्यात अपराधी साजन अंसारी उर्फ शाहीद अंसारी काे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस लूट में प्रयुक्त दो बाइक बरामद कर ली है। गिरफ्तार शाहीद ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि वह अमन साहू गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस घटना को अपने अन्य अपराधी साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अपाची मोटर साइकिल एवं उजले रंग का हीरो एक्ट्रीम मोटर साइकिल को बरामद किया गया। अपने खुफिया तंत्री से मिली ठोस सूचना के आधार पर ही एसपी ने इस कांड का खुलासा कराया।
बिहार के दो शराब तस्कर शराब समेत गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस ने गिरिडीह से कोडरमा होते हुए बिहार शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है। जमुआ में 497 बोलत शराब समेत कार जब्त की है तथा बिहार के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में बिहार के सहरसा जिले के सहरसा थाना अंतर्गत रूपनगर निवासी मो. कलाम एवं सहरसा के ही बनगांव निवासी शबाब शामिल हैं। पूछताछ के बाद दोनों को सेंट्रल जेल गिरिडीह भेज दिया गया है।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि अग्रेजी शराब लदा हुआ एक कार जमुआ से होते हुए कोडरमा के तरफ से बिहार जायेगी। इस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दी। विशेष टीम ने डोमन पहाड़ी के पास वाहन चेकिंग कर यह सफलता हासिल की।