बाहर में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करेगी एसओएस टीम
बाहर में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करेगी एसओएस टीम
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : शुक्रवार को नीड्स एनजीओ के बैनर तले एसओएस कमिटी की बैठक टुंडी पंचायत भवन में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नूपुर दत्ता ने की, जबकि संचालन एमआरसी इंचार्ज गोपी कुमार ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना था। बैठक में चर्चा की गई कि अगर कोई प्रवासी मजदूर बाहर काम करने जाता है और किसी कारण फंस जाता है या किसी को किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता होती है, तो एसओएस टीम कैसे सहायता करेगी।
साथ ही जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता, उन्हें स्वाभिमान परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड, ई श्रम, अबुवा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं से सभी योग्य लोगों को निःशुल्क जोड़ने पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, बेरोजगार युवाओं को दो माह का प्रशिक्षण देकर उन्हें निःशुल्क रोजगार प्रदान करने पर भी विचार किया गया।
बैठक में टुंडी मुखिया रेखा देवी, फतेपुर मुखिया दुबई मुर्मू, रतनपुर मुखिया अज़ाद अंसारी, सीएसओ के प्रतिनिधि सुदर्शन, मगदेश अमन, समाजसेवी मुकेश रविकांत सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।