जनता की समस्याओं का करें निदान नहीं तो प्रखंड कार्यालय में डालेंगे घेरा : राजकुमार

0
IMG-20240704-WA0102

जनता की समस्याओं का करें निदान नहीं तो प्रखंड कार्यालय में डालेंगे घेरा : राजकुमार 

राजधनवार प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले ने किया जोरदार प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड कार्यालय के सामने गुरुवार को भाकपा माले ने जन समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राजधनवार के पूर्व माले विधायक राजकुमार यादव ने किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जयंती चौधरी व संचालन राजकुमार दास ने किया। प्रदर्शनकारियों को राजकुमार यादव के अलावा विनय संथालिया,जयंती चौधरी, कौशल्या दास, सुनील यादव आदि ने किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर आज प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया है। पूरे प्रखंड में भ्रष्टाचार हावी है। जन मुद्दों को लेकर स्मार पत्र उपायुक्त के नाम धनवार बीडीओ को सौंपा गया है। ज्ञापन में12 सूत्री मांगों में तमाम वंचितों को तत्काल पेंशन देने की गारंटी ,दाखिल खारिज कैम्प लगाकर करने, वैकल्पिक ब्यवस्था किये बिना बालू गाड़ी को पकड़ना बंद करने, 50 वर्ष की महिलाओं का पेंशन चालू करने, छुटे हुए तमाम कच्चे मकान को पक्का मकान करने, हर महिला को अनाज देने, छात्र नौजवानों को 72 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र देने, अंचलाधिकारी की मनमानी से जनता को मुक्त कराने, जल नल योजना में अनियमितता रोकने, विधायक मद व विधायक अनुशासित तथा प्रखंड प्रमुख की राशि को सार्वजनिक करने, अबुवा आवास व मनरेगा योजना में की जा रही गड़बड़ी तथा स्वीकृति के नाम पर ली जा रही राशि को बंद करने, किसानों को खाद बीज देने आदि शामिल है। कहा कि उपरोक्त मांगो पर 15 जुलाई तक कार्यवाई नहीं की गई तो आगामी 20 जुलाई को 20 हजार लोगों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुँचकर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। जन समस्याओं के सवाल पर इन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि जो भी शिकायत है अपने अपने पंचायतों से लिखित दें। बीडीओ इसपर जांच करेंगे। जांच के बाद उनकी शिकायतों को तत्काल सुनवाई होगी। कहा कि अबुआ आवास पर बीस हज़ार रुपये रिश्वत लिया जा रहा है। जिस योजना जिनके द्वारा पैसा की उगाही की गई है वह पैसा लौटना होगा। वहीं विनय संथालिया ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में ऐसे कई गरीब है जिनका विधवा, असहाय पेंशन आज तक नही हो सका है। कैंप लगाकर इसका लाभ दिया जाय। कहा कि अबुआ आवास में भारी गड़बड़ी हुई है। जिन गरीबों को इसका लाभ मिलना था वह नही मिलकर पक्के मकान व सम्पन लोगों को मिला है जो जांच का विषय है। पदाधिकारी स्वयं जांच करें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश दास, माले नेत्री कौशल्या दास, जिप सदस्या पिंकी भारती, चंदन मोदी, अयूब अंसारी, तुपलाल यादव, बीरेंद्र यादव, सुरेश तुरी, पंकज यादव, सहदेव यादव, सायरा बानो, मुनेजा खातून, बबिता देवी, सुनीता देवी, आरती देवी, लखिया देवी, संतोष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *