सोलर जलमीनार ग्रामीणों को समर्पित
सोलर जलमीनार ग्रामीणों को समर्पित
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : : कांड्रा पंचायत के कल्याणपुर हरि मंदिर टोला में सोलर जलमीनार को ग्रामीणों को समर्पित किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की और से निर्माण कराया गया है। सोमवार को मुखिया रिंकु देवी ने विधिवत उदघाटन किया। मुखिया ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए यहां जलमीनार का निर्माण कराया गया है। अब ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इधर भूमि संरक्षण विभाग की और से कल्याणपुर के बुढ़ाबांध में मिट्टी कटाई कार्य का शुभारंभ प्रारम्भ किया गया। इस बाबत पूर्व मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो ने बताया कि बुढ़ा बांध की मिट्टी कटाई से अब लाखों गैलन वर्षा जल संचय हो सकेगा। इससे न सिर्फ ग्रामीणों को नहाने धोने के लिए पानी मिलेगा वहीं दूसरी तरफ बच्चों का मुंडन कार्य, प्रतिमा विसर्जन आदि कार्य आसानी से संपादित हो सकेगा। तालाब में गहराई कम होने से पानी कम ठहरता था। मटुक मिश्रा, दशरथ महतो, मनभुल महतो, कमल प्रसाद महतो, सुरडा महतो, दिलीप महतो, श्यामलाल महतो, फटीक कालिंदी, कमल महतो, महेश गोस्वामी, डेगलाल महतो, सुजीत महतो, भरत गोप सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।