शिशु अस्पताल चैताडीह में सोलर सिस्टम चालू, अब नहीं कटेगी बिजली : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मातृत्व व शिशु अस्पताल चैताडीह में 50 किलो वाट सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कर संचालित कर दिया गया है। एमसीएच चैताडीह में सोलर सिस्टम लगाने में देरी होने की सूचना मिली थी। इस पर संबंधित एजेंसियों के तकनीकी टीम को निरीक्षण कर सोलर पावर एनर्जी को सुनियोजित तरीके से इंस्टॉल कर संचालित करने का निर्देश दिया गया था। इसको गंभीरता से लेते हुए एजेंसी की तकनीकी टीम ने एमसीएच चैताडीह अस्पताल में 50 किलोवाट सोलर पावर एनर्जी सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित कर दिया है। इसका लाभ अस्पताल में एडमिट मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे अस्पताल को 24×7 निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही अस्पताल में इलाजरत मरीजों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन को भी काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उपायुक्त ने कहा कि कामर्शियल एवं सेल टैक्स कार्यालय में भी 25 किलो वाट का सोलर पावर एनर्जी सिस्टम तथा समाहरणालय में एसपी कार्यालय में भी 50 किलो वाट का सोलर पावर लगाया गया है। सभी सुचारू रूप से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सोलर पावर एनर्जी सिस्टम को विकसित करने की दिशा में गिरिडीह जिला निरंतर प्रयास कर रहा है। उपायुक्त ने कहा कि उक्त सभी कार्यालयों में सोलर पावर एनर्जी इंस्टॉल होने से अधिकारियों व कर्मियों को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।