सोहराय मिलन समारोह में दिखी

0
IMG-20241231-WA0124

सोहराय मिलन समारोह में दिखी

आदिवासी संस्कृति की झलक

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : चेतना महाविद्यालय, सहराज में मंगलवार को आयोजित सोहराय मिलन समारोह में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में रतीलाल टुडू, शैलेन्द्र सिंह, किरीट चौहान, विश्वनाथ हांसदा, प्रसुन्न हेम्ब्रम, रविंद्र टुडू, रूपलाल हेम्ब्रम, अनील मुर्मू, दारासिंह मरांडी, सरोज महतो, ज्योतिलाल मरांडी, और किष्टो मुर्मू शामिल थे।

समारोह का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित रखना था। इस अवसर पर विभिन्न नृत्य और गीतों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने अद्वितीय और उत्साहपूर्ण प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्रों के बीच सांस्कृतिक समझ और जागरूकता को बढ़ाते हैं, बल्कि समुदाय की एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। मुख्य अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा और समर्पण की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।

सोहराय मिलन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और आयोजकों की प्रशंसा की। इस प्रकार के आयोजन से आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *