समाज कल्याण पदाधिकारी ने रंगोली, चित्रांकन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

0
IMG-20230304-WA0015

समाज कल्याण पदाधिकारी ने रंगोली, चित्रांकन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 

डीजे न्यूज, धनबाद  : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड, महिला विकास समिति के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 1 मार्च से लेकर 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना है।

इसी कड़ी में आज रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर रंगोली प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। इसमें तेजस्विनी क्लब के किशोरियों एवं युवतियों ने मुख्य रूप से भाग लिया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त दीप्ति कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त सुनीता कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त पुष्पांजलि कुमारी, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हैप्पी रानी, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी एवं तृतीय स्थान पुष्पा कुमारी को प्रदान किया गया। वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम दीप्ति कुमारी, द्वितीय अंजली कुमारी व तृतीय स्थान अलीशा खान ने प्राप्त किया। जिसे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जेजेबी मजिस्ट्रेट पूनम सिंह, सीडब्ल्यूसी के सदस्य मीरा सिन्हा, नीता सिंह, लीला माझी, विद्योत्तमा बंसल, तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विमल राज, धीरज कांत एवं डीडीआरसी से स्वेतांबर पाठक, आस्था ऑर्गनाइज़ेशन से ममता कुमार, शशि गुप्ता, किरण जलान, विनीता सिंह, तेजस्विनी परियोजना से अनुश्री लायक, जुली कुमारी, रखी नंदी, पूजा झा, रिंकी कुमारी, लीन चौरसिया, प्रिति कुमारी, मोनिका पटेल ने भाग लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *