… तो आपअच्छे किसान के साथ-साथ कुशल उत्पादक बन सकते : कुमार सौरव
… तो आपअच्छे किसान के साथ-साथ कुशल उत्पादक बन सकते : कुमार सौरव
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
व्यापार मंडल प्रांगण में बुधवार को सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड ने कार्यशाला का आयोजन किया। जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव सिदो-कान्हू कृषि वेदप्रकाश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के वरिष्ठ सलाहकार कुमार सौरव ने इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सिदो-कान्हू जैसे फेडरेशन से कई तरह के लाभ लेकर एक अच्छे किसान के साथ साथ कुशल उत्पादक बन सकते हैं।
वनोपज के माध्यम से स्वयं उपजाए जाने वाले फसलों का उचित मूल्य हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में किसान इन निर्देशों का पालन करें तो उनके जीवन में खुशहाली आने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यशाला में कृषि कार्य तथा मूल्य निर्धारण पर विशेष चर्चाएं की गई ताकि किसानों को उनके द्वारा उपजाए गए फसलों का उचित मूल्य मिल सके और बिचौलियों के चंगुल के शिकार होने से बच सकें।
इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव सिदो-कान्हू कृषि वेदप्रकाश यादव, ,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी घनश्याम मंडल, व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी, बीसीओ विजय कुमार दास, कमारडीह के मुखिया जयनारायण मंडल, कोल्हर के मुखिया विजय कुमार मंडल, नंदकिशोर स्वर्णकार, पैक्स अध्यक्ष अनिल राम, किशोर मिश्रा, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, राजेन्द्र मंडल, इम्तियाज अंसारी समेत बड़ी संख्या में प्रखंड के कृषि मित्रों तथा स्थानीय किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे।