चुस्त दुरुस्त होगी एसएनएमएमसीएच की सुविधाएं
चुस्त दुरुस्त होगी एसएनएमएमसीएच की सुविधाएं
डीजे न्यूज, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में गुरुवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, सभी विभागाध्यक्षों के साथ मासिक बैठक हुई। उपायुक्त ने कैथलैब के साथ कई अन्य विभागों और वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने कैथ लैब में खराब पड़े लिफ्ट की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया साथ ही उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने की समस्या से भी अवगत कराया। डीसी ने कहा कि नवंबर तक डीएमएफटी फंड से विभिन्न प्रकार के मशीनों को लगाया जाएगा। साथ ही लिफ्ट की समस्या को संबंधित एजेंसी से ठीक करवाया जाएगा।
डीसी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम एवं ई हॉस्पिटल चालू करवाने के दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ई हॉस्पिटल की सुविधा लागू हो जाने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ एवं परेशानियों में कमी आएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होती है तो मरीजों को एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा जिससे मरीजों को उनके ओपीडी का समय पता रहेगा। उस समय पर मरीज आएंगे और डॉक्टर से मिलेंगे। टाइम स्लॉट मिलने से मरीज को घंटे अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, इससे अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ में कमी आएगी।
उपायुक्त ने लैब की समीक्षा करते हुए कहा कि मरीजों को टेस्ट सैंपल कलेक्शन के दिन ही रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। ताकि उसी दिन वह रिपोर्ट संबंधित डॉक्टर को दिखाकर अपना इलाज शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि मरीज के सुविधा हेतु जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड लगाए ताकि मरीज को वार्ड, डॉक्टर के चैंबर्स, लैब, संबंधित विभाग आदि स्थानों में जाने में सहूलियत हो। बैठक के उपरांत उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कैथलैब स्थित इमरजेंसी वार्ड समेत अलग-अलग विभागों के वार्ड, लैब, वेटिंग एरिया, रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, शौचालय, पानी, बिजली एवं जर्जर पड़े इमारत की स्थिति को ठीक करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द ही किया जाएगा। जिन भी चीजों की आवश्यकता है उसे जिला के फंड से जल्द ही व्यवस्था की जा रही है। मशीने नवंबर तक आने की संभावना है। अस्पताल परिसर में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करने पर जिला प्रशासन कार्य कर रही है। लाइटिंग, सड़क, सुरक्षा आदि दुरुस्त की जाएगी। मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाने के उपाय किये जा रहे हैं। एडीएम विधि व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, सभी विभाग के एचओडी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।