बाइक से हो रही थी विदेशी शराब की तस्करी, शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

0
IMG-20240412-WA0052

बाइक से हो रही थीविदेशी शराब की तस्करी, शराब समेत तस्कर गिरफ्तार 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : एफएसटी व भरकट्टा ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर अवैध रूप से विदेशी शराब लेकर जा रहे एक युवक को बाइक व शराब समेत गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि एफएसटी टीम व भरकट्टा ओपी पुलिस चरगो मोड़ के पास गुरुवार संध्या को चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी वक्त एफएसटी टीम को मिली सूचना के आधार पर एक लाल अपाची बाइक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने लगा। इसके बाद गश्ती वाहन ने पीछा कर उक्त बाइक संख्या जेएच 11ए एम 1957 को रोका।

वाहन की जांच में एक बोरा में भरे तीन कार्टूनों व झोला में रखे विदेशी शराब व बियर की 178 बोतल को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जमुआ थाना क्षेत्र का जमुआ गांव निवासी सिकन्दर वर्मा बताया। वहीं उसने उक्त शराब को जमुआ थाना के डोमन पहरी गांव मे एक अज्ञात व्यक्ति ने भरकट्टा ओपी के सिमराडीह गांव के राजू साव के कहने पर देने की बात कही है। इधर पुलिस उक्त बाइक व शराब को जब्त करते हुए भरकट्टा ओपी सिमराडीह गांव निवासी राजू साव और जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी सिकंदर वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सिकन्दर वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापामारी टीम में भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, संतोष कुमार दुबे, एफएसटी टीम के महेश कुमार दास, पुलिसकर्मी बिरजू राम, सरयु प्रसाद यादव समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *