घोड़थंबा मेंं नाकेबंदी कर भारी मात्रा में माइका जब्त, तस्कर फरार

0

घोड़थंबा मेंं नाकेबंदी कर भारी मात्रा में माइका जब्त, तस्कर फरार

ट्रक और बोलेरो पिकअप से तस्करी कर टपाया जा रहा था माइका

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :
पुलिस ने दो वाहनों से भारी मात्रा में माइका जब्त की है। इस दौरान चालक पुलिस को देख कर वाहनों को खड़ा कर चालक एवं तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। मामला घोड़थंभा ओपी का है। इस संबंध में ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को माइका लोड कर दो वाहन के क्षेत्र के सड़कों में परिचालन की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों की शनिवार को नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान ओपी क्षेत्र के बलहरा जमडार मुख्य सड़क स्थित कैलीपहाड़ी गांव के पास सुनसान सड़क में पुलिस द्वारा वाहन जांच पड़ताल शुरू की गई। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया। इसके बाद कुछ दूर जाकर चालक गाड़ी खड़ा करार फरार हो गया। इधर घोड़थंभा-कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित सहरपुरा गांव के पांडव के पास नाकेबंदी के दौरान बारह चक्का ट्रक आते देखा गया। पुलिस की नाकेबंदी को देखते ही चालक कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। बताया कि दोनों वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गई और भारी मात्रा में माइका जब्त किया गया। बताया कि वाहन को जब्त कर नाकेबंदी स्थल पर ही करीब एक घंटा इंतजार किया गया कि कोई उक्त माइका का वैध कागजात आकर दिखाए परंतु किसी के नहीं आने पर विधिवत जब्त करते ओपी ले जाया गया और माइनिंग को अग्रिम कारवाई हेतु पत्राचार कर दिया गया है। कहा कि उक्त नाकेबंदी और जांच पड़ताल अभियान में उनके आलावे एसआई राम दास मुर्मू, एएसआई मुंशी यादव, रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह आदि अधिकारियों तथा अन्य पुलिस बल के जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *