ग्रामीणों को योजनाओं से करें लाभान्वित : स्मृता कुमारी
ग्रामीणों को योजनाओं से करें लाभान्वित : स्मृता कुमारी
डीडीसी ने की पीएम आवास व मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला समाहरणालय के डीआरडीए सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना और मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बेहतर कार्ययोजना बनाकर निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप आवास योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करें।
मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने अधिकतम मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से होना चाहिए ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अबुआ आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किए जाने चाहिए और निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास करने और हर स्तर से उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।