धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहरेगी छह जोड़ी ट्रेनें

0
IMG-20240223-WA0044

धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहरेगी छह जोड़ी ट्रेनें

डीजे न्यूज, धनबाद  :  यात्रियों की सुविधा हेतु छह जोड़ी ट्रेनों का धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा ठहराव। 26 फरवरी से गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस चैनपुर स्टेशन पर 14.18 बजे पहुंचेगी और 14.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तिथि को 11448हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेसचैनपुर स्टेशन पर 20.07 बजे आकर 20.09 बजे गंतव्य के लिए निकलेगी।

27 फरवरी को 13347बरकाकान-पटना पलामू एक्सप्रेसलालगढ़ बिहार हॉल्ट स्टेशन पर 00.58 बजे पहुंचेगी और 01.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 26  फरवरी को 13348पटना- बरकाकान पलामू एक्सप्रेसलालगढ़ बिहार हॉल्ट स्टेशन पर 03.41 बजे पहुंचेगी और 03.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तिथि को

18611 रांची-बनारस एक्सप्रेसपतरातू स्टेशन पर 23.16 बजे आकर 23.18 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 28 फरवरी को 18612 बनारस- रांची एक्सप्रेसपतरातू स्टेशन पर 00.33 बजे आकर 00.35 बजे गंतव्य के लिए निकलेगी।

26 फरवरी को 12259सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेसकोडरमा स्टेशन पर 21.45 बजे पहुंचेगी और 21.47 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

8. 27 फरवरी को 12260बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेसकोडरमा स्टेशन पर 07.55 बजे पहुंचकर 07.57 बजे आगे के लिए निकलेगी।‌

29 फरवरी को 22911इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेसहजारीबाग रोड स्टेशन पर01.03 बजे आकर01.05 बजे आगे के लिए निकलेगी।

26 फरवरी को 22912हावड़ा- इंदौर शिप्रा एक्सप्रेसहजारीबाग रोड स्टेशन पर 23.24 बजे आकर 23.26 बजे आगे के लिए निकलेगी। 27 फरवरी को 18623इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेसचौधरीबांध स्टेशन पर 02.38 बजे आएगी और02.40 बजे गंतव्य के लिए निकलेगी। 26 फरवरी को

18624हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेसचौधरीबांध स्टेशन पर 23.57 बजे आएगी और 23.59 बजे गंतव्य के लिए निकलेगी।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *