उपायुक्त को सौंपा छह आउटडोर ब्लड डोनर काउच

0
IMG-20231007-WA0031

उपायुक्त को सौंपा छह आउटडोर ब्लड डोनर काउच

डीजे न्यूज, धनबाद : पैराडाइज संस्था रांची के विशाल शाह एवं अतुल गेरा शनिवार को धनबाद पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त वरुण रंजन से भेंट किया और एस एन एम एमसीएच के लिए 6 आउटडोर ब्लड डोनर काउच (Recliner) प्रदान किया। आउटडोर ब्लड डोनेशन कैंप में काम आने वाले इस काउच की मदद से रक्तदान मुहिम को बल मिलेगा और शिविर लगाने में संस्थाओं और ब्लड बैंक को काफी आसानी होगी।

पहले कई शिविरों में बाजार से टेंट हाउस से बेड की व्यवस्था की जाती थी जिसका आर्थिक बोझ संस्थाओं पर पड़ता था। अब यह आउटडोर काउच की व्यवस्था से ब्लड बैंक पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा और ब्लड कलेक्शन भी काफी आसान हो जाएगा । यह काउच काफी पोर्टेबल और हल्के होते हैं और इनको आसानी से किसी भी जगह ले जाया जा सकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *