आजसू के छह सदस्यीय टीम ने की खरखरी मामले की जांच 

0
Screenshot_20250116_145529_WhatsApp

आजसू के छह सदस्यीय टीम ने की खरखरी मामले की जांच 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर छह सदस्यीय टीम बुधवार को खरखरी पहुंची। आजसू की टीम ने बीते दिनों धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी हिंसक झड़प,  खरखरी बाजार स्थित सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय में तोड़फोड़ व  आगजनी और एसडीपीओ पर हुए पथराव से संबंधित मामले की जांच की। टीम पहले आवासीय कार्यालय ग ई और निरीक्षण किया। आगजनी से हुई  नुकसान का आकलन किया। इसके बाद टीम ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यस्थल का भी मुआयना किया।

सदस्यों ने घटना से प्रभावित आजसू पार्टी के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष राकेश गयाली के ब्राह्मडीहा बस्ती स्थित घर जाकर उन्के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। भुक्तभोगी राकेश की मां ने सदस्यों को पुलिस की ज्यादती से अवगत कराया। उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार करने के बाबत जानकारी दी। टीम‌ में मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक लम्बोदर महतो, पूर्व न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव,  सुबोध प्रसाद, राजेंद्र मेहता, राधेश्याम गोस्वामी, मंटू महतो  थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *