गोविंदपुर एवं निरसा में होगा सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण

0
IMG-20250120-WA0002

गोविंदपुर एवं निरसा में होगा सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति, गोविंदपुर एवं निरसा की जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर एवं निरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -19) पर 1130.54 करोड़ रुपए की लागत से 6 लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इन दोनों जगहों पर फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा। डीपीआर के अनुसार गोविंदपुर में कौवाबांध से खालसा होटल के आगे तक 5 किलोमीटर तथा निरसा में देबियाना गेट के करीब से टाटा मोटर्स के करीब तक 4.2 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है। परियोजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए गडकरी ने लिखा है कि एनएच-19 बरवाअड्डा- पानागढ़ के निरसा एवं गोविंदपुर क्षेत्र से गुजरता है। प्रमुख क्रॉस रोड्स के साथ ग्रेड जंक्शन होने के कारण, खासकर निरसा में भीड़भाड़ का निर्माण करते हैं। सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने से इसमें कमी आएगी। प्रस्तावित ग्रेड इस कॉरिडोर में सुचारू एवं सुगम यातायात को सुनिश्चित करते हुए भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा होगी। 6 लेन एलिवेटेड रोड बन जाने से गोविंदपुर एवं निरसा को जाम से मुक्ति मिल जाएगी तथा यातायात सुविधा सरल हो जाएगी। गोविंदपुर एवं निरसा में जीटी रोड पर लगने वाला जाम बड़ी समस्या बन गया है। इससे जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं इससे व्यवसाय पर भी खासा प्रभाव पड़ा है। सामाजिक संस्था नागरिक समिति फरवरी 2023 से ही गोविंदपुर में एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए संघर्ष करती आ रही है। समिति दुर्गापुर से लेकर दिल्ली तक लगातार लिखा-पढ़ी करती रही है। पूर्व सांसद पीएन सिंह का भी इसमें प्रमुख योगदान रहा है। दरअसल, गडकरी कि यह घोषणा नागरिक समिति की बड़ी उपलब्धि है। नागरिक समिति के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने इसके लिए मंत्री का आभार जताया है उन्होंने कहा कि समिति इसके लिए पिछले दो वर्षों से प्रयासरत थी। नागरिक समिति की पहल पर तत्कालीन सांसद पीएन सिंह ने इसके लिए राजमार्ग मंत्री को चार बार पत्र दिए थे । 2024 के अप्रैल माह में नोएडा की कंपनी एसए इन्फ्रा ने सर्वेक्षण कर गोविंदपुर और निरसा के लिए डीपीआर तैयार किया था। दोनों स्थानों पर मिट्टी की भी जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि टेंडर की तिथि बार-बार टालने के बाद नागरिक समिति का प्रतिनिधि मंडल पिछले 1 दिसंबर को संसद ढुलू महतो से मिला था और मंत्री के नाम पर पत्र लिखवाया था। सांसद ने इस मामले को 4 दिसंबर को लोकसभा में भी उठाया था और मंत्री से मुलाकात कर पत्र भी दिया था। नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि इसे गोविंदपुर और निरसा में जीटी रोड जाम की समस्या का समाधान होगा तथा सड़क हादसो पर विराम लगेंगे।

नागरिक समिति के संघर्षों की हुई जीत

 

जीटी रोड सिक्स लेनिग के दौरान वर्ष 2012 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गोविंदपुर में बरवाअड्डा की तरह ग्रेड सेपरेटर फ्लाईओवर का प्राक्कलन बनाया था। इससे गोविंदपुर बाजार दो भागों में बंट जाता तथा यह बॉक्स टाइप का फ्लाईओवर होता। नागरिक समिति ने प्रस्तावित फ्लाईओवर का भारी विरोध किया था। गोविंदपुर बाजार क्षेत्र को तोड़फोड़ से बचाने तथा प्रस्तावित ग्रेड सेपरेटर का विरोध करते हुए गोविंदपुर बाजार भी बंद कराया था। तत्कालीन सांसद पीएन सिंह एवं विधायक फूलचंद मंडल ने भी गोविंदपुर बाजार बचाने के आंदोलन का समर्थन किया था। इसके बाद प्राधिकरण ने फ्लाईओवर एवं गोविंदपुर बाजार में जमीन अधिग्रहण की योजना स्थगित कर दी और यह स्पष्ट कर दिया कि गोविंदपुर बाजार और निरसा बाजार इलाके में न तो जमीन अधिग्रहण होगा और न ही सड़क की सिक्सलेनिंग ही होगी। दोनों स्थानों पर सड़क फोरलेन में ही रह जाएगी । प्राधिकरण की इस योजना से गोविंदपुर और निरसा बाजार में जाम लगने लगा। इसके बाद नागरिक समिति ने हीं वर्ष 2023 के फरवरी माह से एलिवेटेड रोड के लिए पहल शुरू की और परियोजना निदेशक प्राधिकरण अध्यक्ष तथा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री पत्राचार शुरू किया और आज इस योजना को मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई। टेंडर फाइनल होने के साथ ही इस दिशा में सर जमीन पर काम शुरू हो जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *