धनबाद में गैंगेस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे हथियारों के साथ गिरफ्तार

0
Screenshot_20241227_162852_WhatsApp

धनबाद में गैंगेस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे हथियारों के साथ गिरफ्तार

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद में जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या समेत विभिन्न गोली मारने की घटनाओं में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगेस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को तीन हथियारों के साथ अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें कार्यरत थीं।

शुक्रवार को एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन ने बताया कि उपरोक्त मामलों में भगत मुहल्ला हनुमान मेंशन के पीछे कतरास से गणेश गुप्ता, कलाली फाटक कतरास के राजेश बधावन उर्फ बब्लू, भण्डारीडीह कतरास के अजय सिंह, फुलवारी मधुबन के करण सिंह, निचितपुर बस्ती कतरास के बिट्टू उर्फ सागर मल्लाह और हुसैनाबाद पलामू के देव उर्फ भीम उर्फ प्रियेष कुमार सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया। ये सभी धनबाद जिले में कहीं हत्या या फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले थे। इस सूचना पर जिले की नाकाबंदी कर चेकिंग प्रारंभ किया गया।

इस काम में केंदुआडीह थानांतर्गत शिमलाबहाल ब्रिज के पास से अपराधकर्मी राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह एवं सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू को एक स्वीफ्ट डिजायर कार से हथियार, गोली और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कतरास के निचितपुर रेलवे साइडिंग के पास से गणेश गुप्ता और करण सिंह को मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश में पीछा कर गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी हथियार और गोली बरामद हुई। इसके साथ ही इनके एक अन्य सहयोगी प्रियेष कुमार सिंह को धनबाद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपने को प्रिंस खान गिरोह का सदस्य बताते हुए हाल के दिनों में 13 दिसंबर को बरबडडा के कुर्मीडीह में सीमेंट व्यापारी चेतन महतो पर हुई फायरिंग, तेतुलमारी थानांतर्गत रेलवे साइडिंग में 2 दिसंबर को हुई फायरिंग और 19 दिसंबर को बलियापुर थानांतर्गत मार्शलिंग यार्ड में कार्यरत मजदूर को प्रिंस खान के इशारे पर गोली मारने की बात स्वीकार की है। पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

इन सभी अपराधियों को नियंत्रित करने का काम गणेश गुप्ता करता है, जो वर्तमान में प्रिंस खान के निर्देश पर सभी घटनाओं को शूटरों एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर अंजाम दिलवा रहा था। गणेश 26 सितंबर को जेल से जमानत पर बाहर आया है। इन सभी के विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी और फायरिंग सहित विभिन्न धाराओं में कुल 13 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *