दामोदर नदी में डूबने से बहन की मौत, दो भाइयों को लोगों ने बचाया

0
IMG-20221027-WA0009

डीजे न्यूज, धनबाद : महापर्व छठ को लेकर दामोदर नदी चासनाला में स्नान करने को गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। झरिया के भालगोडा निवासी रामजतन शर्मा की पुत्री 30 वर्षीया गुड़िया देवी अपने दो भाईयों के साथ दामोदर नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसके दोनों भाई को बचा लिया गया जबकि गुड़िया दामोदर नदी में डूब गई। घटना के एक घंटे के बाद गुड़िया का शव पानी से बाहर आ गया। शव को परिजनों ने पानी से बाहर निकाला। सूचना पाकर सुदामडीह व अमलाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंची है। परिजनों के रुन्दन क्रुन्दन से माहौल गमगीन हो गया है। पल भर खुशियां मातम में बदल गई।
भालगोडा निवासी रामजतन शर्मा
अपने परिजनों के साथ मोहलबनी स्थित दामोदर नदी घाट में स्नान करने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी वृद्ध मां सिया देवी, पत्नी अरुणा देवी, पुत्र धनराज व सुमित, बड़ी पुत्री गुड़िया व छोटी पुत्री के अलावे गुड़िया के छोटे पुत्रियां भी थी। घर के सभी लोग स्नान कर चुके थे। तभी बेटी गुड़िया ने कहा पापा आप चलिए मैं आती हूं। वह फिर पानी में नहाने के लिए चली गई और हादसा हो गया। जबकि भाई धनराज व सुमित ने बताया कि हमलोग मोहलबनी घाट समीप स्नान कर रहे थे। तभी सुमित ने दीदी को कहा चलो थोड़ा आगे घूम आते हैं। हम तीनों भाई बहन दामोदर नदी में धीरे धीरे आगे बढ़ने लगे। तभी अचानक पानी के तेज बहाव से हम तीनों बहने लगे। मोहलबनी के दूसरी तरफ अमलाबाद घाट में स्नान कर रहे कुछ स्थानीय युवकों ने डूबते देख नदी में कूद जान बचाने की कोशिश की। युवकों ने धनराज व सुमित को तो बचा लिया लेकिन गुड़िया नदी के पानी के नीचे चली गई। युवती की डूबने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गई। लोगो की भीड़ बिरसा पुल व दामोदर नदी घाट के दोनों किनारो पर उमड़ पड़ी।
मृतका गुड़िया का विवाह चांदमारी निवासी मिथलेश शर्मा के साथ हुआ था। उसकी तीन पुत्रियां हैं। अदिति, दो वर्ष की निधि व चार माह की नन्ही सी सौम्या के सिर से मां का साया उठ गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *