गिरिडीह में खुलेगा सर जेसी बोस विश्विद्यालय : सुदिब्य सोनू

0
IMG-20220806-WA0011

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से सर जे सी बोस हाई स्कूल +2 में उत्क्रमित हो गया। इस उपलक्ष्य में आज विद्यालय परिवार द्वारा नामांकन शुभारंभ सह सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम झारखंडी संस्कृति के अनुसार संथाली नृत्य करती हुई छात्राओं ने विधायक का स्वागत किया। मुख्य दरवाजे से सभा हॉल तक तालियों की गड़गड़ाहट और छात्राओं के बीच से होते हुए ले जाया गया।
छात्राओं के तीन समूहों ने हिंदी एवं संथाली गानों पर नृत्य करके माननीय विधायक तथा तमाम आगंतुकों का स्वागत किया।
मैट्रिक परीक्षा में प्रथम , द्वितीय व तृतीय आए हुए तीनों छात्राओं को विधायक के हाथों सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में इंटर में सर्वप्रथम नामांकन लेने वाली छात्राओं को विधायक के हाथों नामाकंन का सर्टिफिकेट दिया गया।
स्नेहा कुमारी सिन्हा ने विज्ञान संकाय में, पूजा कुमारी ने आर्ट्स में तथा कहकशां प्रवीण ने कॉमर्स में सर्प्रथम नामांकन कराया ।
विधायक ने स्कूल प्रबंधन, छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि इस स्कूल के विकास और प्रबंधन ने जो भी सहयोग सरकार के माध्यम से और विधायकी के माध्यम से होगा, उसे अवश्य किया जाएगा।
अंत में सभी छात्राओं के ऊर्जा की प्रशंसा की ।विधायक ने यह घोषणा की सर जेसी बोस के नाम से बहुत जल्द गिरिडीह कॉलेज कैंपस में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *