सिंगरौली- टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्चाधूरी स्टेशन पर ठहराव शुरू

0
IMG-20231121-WA0042

सिंगरौली- टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्चाधूरी स्टेशन पर ठहराव शुरू

डीजे न्यूज, धनबाद : मिर्चाधूरी स्टेशन पर सिंगरौली- टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया। सांसद पकौड़ी लाल कोल, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री भारत सरकार सह-राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि एसके गौतम एवं विधायक रामदुलार गौड़ के प्रतिनिधि राकेश मेहता ने हरी झंडी दिखाया। यह एक्सप्रेस 16.41 बजे मिर्चाधूरी स्टेशन पहुंचकर वहां से 16.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और गाड़ी सं.15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 06.43 बजे मिर्चाधूरी स्टेशन पहुंचकर वहां से 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी | यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *