खंडोली डैम से हो गाद की सफाई : निर्मल झुनझुनवाला
खंडोली डैम से हो गाद की सफाई : निर्मल झुनझुनवाला
चेंबर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व विधायक से लगाई जलसंकट से मुक्ति की गुहार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जलसंकट की समस्या को देखते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से समाधान की गुहार लगाई है।
चेम्बर अध्यक्ष ने एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री को कहा कि गिरिडीह शहर पेयजल के लिए खंडोली डैम पर आश्रित है। यह डैम लगभग 1955 में बना है लेकिन वर्तमान समय मे डैम में 15-20 फीट गाद जमा हो गया है जिससे डैम में जल संचयन की कमी हो गयी है। साथ ही डैम की क्षमता भी कम हो गयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्थानीय विधायक सुदिव्य सोनू से भी इस पर पहल करते हुए डैम की सफाई करवाने की मांग की है ताकि आगामी पचास वर्षों तक जलसंकट की समस्या उतपन्न न हो।