प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गिरिडीह में सिखों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

0
IMG-20221107-WA0006

डीजे न्यूज, गिरिडीह :सिख धर्म की स्थापना करने वाले एवं सिखों के प्रथम गुरू गुरू नानक देव जी महाराज के 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक प्रकाश पर्व के पूर्व संध्या पर शहर में गुरू ग्रंथ साहिब जी की शोभा यात्रा एवं नगर कीर्तन निकाली गई। शोभा यात्रा में आगे आगे निशान साहिब के रूप में खालसा ध्वज एवं पंच प्यारियॉ व पंच बच्चे बच्चियॉ, पंच प्यारे गुरू ग्रंथ साहिब जी की पालकी की अगुवाई कर रहे थे। निकाला गई शोभा यात्रा सह नगर कीर्तन में पूरे रास्ते भर नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार, कर कृपा तेरे गुण गावा, सत् गुरू तेरे नाल है कीर्तन किया गया जिससे शहर का माहौल भक्तिमय हुआ। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुणवंत सिंह, अमरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह सम्मी, त्रिलोचन सिंह, डिम्पी खालसा, मनजीत कौर , सुधीर आनन्द, अमरजीत कौर, रनवीर सिंह, राजू चावला समेत काफी संख्या में सिख परिवार की महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए। नगर कीर्तन के समाप्ति के उपरांत गुरू सिंह सभा प्रधान गुरुद्वारा में भव्य रूप से कीर्तन किया गया। अरदास करने के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *