पानी-बिजली को बेमियादी सत्याग्रह करेगा सिजुआवासी

0

पानी-बिजली को बेमियादी सत्याग्रह करेगा सिजुआवासी 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पानी व बिजली की समस्या से जूझ रहे सिजुआ कालोनी व आसपास मोहल्ले के लोग सिजुआ नागरिक समिति के बैनर तले एक बार फिर से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। इस बाबत गुरुवार को सिजुआ स्टेडियम में पत्रकारों को जानकारी देते हुए समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन की तानाशाही रवैया का दंश आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। यहां आउटसोर्सिंग के माध्यम से खुली खदान चलाया जा रहा है। खदान के विस्तारीकरण के चलते सिजुआ कालोनी, दो नंबर बस्ती, एक नंबर साइडिंग बस्ती बस्ती, दाउद मुहल्ला, बालिका उच्च विद्यालय सिजुआ स्टेडियम आदि को तत्काल हटाना होगा।  मुदीडीह 1/2 खदान से सिजुआ इलाके में पीट वाटर की आपूर्ति की जाती थी। इलाके को खाली कराने के उद्देश्य से प्रबंधन ने पहले 1/2 खदान से कोयला का उत्पादन को बंद किया फिर पंपिंग सेट को पानी में डूबा दिया गया। परिणामस्वरूप पूरा सिजुआ इलाका में पिट वाटर की आपूर्ति ठप हो ग ई। उन्होंने कहा कि बीते दिनों विधायक ढुलू महतो के साथ हुई वार्ता के दौरान बीसीसीएल सीएमडी ने पंपिंग का काम शुरू कराने का भरोसा दिया था, लेकिन स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही के चलते मामला अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी-बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रारंभ किया जाएगा। केबी सहाय, रामेश्वर राम, मनीर अंसारी, पप्पू सिह, रमेश बाउरी,  सुरेश चौधरी, कैलाश केसरी, जगदेव महतो, चिंता पासवान, चीनू मुखर्जी, रिंटू श्रीवास्तव, राकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *