बीसीसीएल के खिलाफ आंदोलन की रणनीति में जुटे सिजुआ कालोनीवासी

0
IMG-20230830-WA0007

बीसीसीएल के खिलाफ आंदोलन की रणनीति में जुटे सिजुआ कालोनीवासी

सिजुआ नागरिक समिति के संयोजक ने महाप्रबंधक को भेजा पत्र

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : पीट वाटर की आपूर्ति बंद करने तथा अनियमित विद्युतापूर्ति से त्रस्त सिजुआ कालोनीवासी बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट ग ए हैं। मंगलवार देर रात सिजुआ दुर्गा मंडप परिसर में नागरिकों की हुई बैठक में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की ग ई। वक्ताओं ने कहा कि कंपनी जानबुझकर नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। बरसात के मौसम में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। बिजली नहीं रहने से बच्चों के पठन पाठन‌ पर असर पड़ रहा है। जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो नागरिक आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे। अगली बैठक में आंदोलन का तिथि घोषित करने पर सहमति बनी। सुरेश चौधरी, मनोज महतो, प्रदीप हरि, रिजवान अंसारी, मो. रियाज, चिन्मय बनर्जी, स्वपन मुखर्जी, विजय हरि, विनोद कुमार, रेखा देवी, शांति देवी, बुलबुल देवी, राकेश चौधरी, मो. जब्बार उपस्थित थे।

==संयोजक ने भेजा पत्र: पीट वाटर की आपूर्ति व बिजली की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर सिजुआ नागरिक समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के जीएम तथा मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि आठ बंगला क्वेरी के पास जल स्रोत को नष्ट कर दिया गया है। भूमिगत खदानों से आपूर्ति किए जाने वाले पीट वाटर को अचानक बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप सिजुआ कालोनी, सिजुआ स्टेडियम, साइडिंग क्वाटर, दो नंबर बस्ती, दस नंबर जोगता, श्यामबाजार, बालिका उच्च विद्यालय मोदीडीह, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय आदि जगहों में जलसंकट उत्पन्न हो गया है। मोदीडीह सब स्टेशन के 55 फीडर से होने वाली बिजली आपूर्ति में कटौती किए जाने से लोग परेशान हैं। उन्होंने जनहित में समस्या समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *