झूमर गीत की बोल व ढोल-मांदर की ताल पर झूमते रहे सिजुआवासी
झूमर गीत की बोल व ढोल-मांदर की ताल पर झूमते रहे सिजुआवासी
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा सिजुआ 12 नंबर (आजाद सिजुआ) स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो के समाधी स्थल पर चल रहे शक्ति मेला के दौरान शनिवार रात रंगारंग झूमर नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न जगहों से आए प्रतिभागी झूमर दल के कलाकारों ने आकर्षक झूमर नृत्य, गीत, संगीत प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। रात से रविवार सुबह तक चले प्रतियोगिता में झूमर गीत की बोल व ढोल- मांदर की ताल पर श्रोता झूमते रहे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, तिलक-दहेज, अत्याचार की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। कलाकारों ने सर्वधर्म, जातपात व स्वच्छता पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में पहाड़पुर के ज्योतिष महतो की टीम प्रथम, पहाड़पुर के गोलक महतो की टीम द्वितीय तथा पारजोरिया के अतिलाल महतो की टीम तृतीय स्थान रही। विजेता, उपविजेता व अन्य टीम के कलाकारों को शहीद पुत्र मनोज कुमार महतो, झामुमो नेता बसंत महतो ने पुरस्कृत किया। नौ दिनी मेला को सफल बनाने में रंजीत महतो, ललित नारायण महतो, मोहित महतो, देवानंद महतो, हीरालाल महतो, सुमित महतो, भरत महतो, राजेश महतो, रंजीत महतो, रवि रंजन महतो आदि सक्रिय हैं।