कतरास में निकली श्याम सलोनी की निसान यात्रा 

0
IMG-20250103-WA0006

कतरास में निकली श्याम सलोनी की निसान यात्रा 

डीजे न्यूज, कतरा, धनबाद : श्याम सेवा संघ के तत्वावधान में गुरुवार को सूर्य मंदिर कतरास नदी किनारे से गाजे बाजे के साथ श्याम सलोनी भव्य निसान यात्रा निकाली गयी। यात्रा में झांसी की रानी के वेशभूषा में बुलेट बाइक पर सवार युवतियां आकर्षण का केंद्र बना रहा। निशान यात्रा सूर्य मंदिर परिसर से निकली जो शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए नर्मदेश्वर मंदिर तक ग ई। यात्रा में शामिल महिला पुरुष श्रद्धालु जय श्री श्याम जय श्री श्याम के उदघोष लगा रहे थे।  सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय, बिस्किट , फल , पानी की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं पर सालासार मंदिर , संकट मोचन मंदिर कमिटी ने पुष्प वर्षा की।

यात्रा में अधिवक्ता डीएन चौधरी, संतोष जालान, दीपक अग्रवाल, सुरेश केडिया, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, सरजू प्रसाद केसरी, संजय केसरी, अनिल  केडिया, दिलीप कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, प्रकाश सिंघानिया, महेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मनोज केसरी, विवेक अग्रवाल, बंटी केडिया, प्रकाश अग्रवाल, राजेश चौखनी, मुकेश अग्रवाल, कृष्ण चौधरी, मिथुन शर्मा, विवेक चौधरी, विकास चौधरी, पीयूष खंडेलवाल, बंटी गुप्ता, नरेश शर्मा, पंकज शर्मा, धर्मेंद्र शंघई, किरण चावडा, ऋषि अग्रवाल, संजय चौधरी, ऋतिक केडिया, दिलीप अग्रवाल आदि शामिल थे। देर रात गुजराती धर्मशाला में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें जयपुर की भजन गायिका साक्षी अग्रवाल, धनबाद के मोहित अग्रवाल तथा कतरास के पंकज शर्मा ने भजनों से रात भर श्रद्धालुओं को झूमाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *