सुंदर कांड पाठ के बीच मनाया श्री रामकला प्राण प्रतिष्ठा समारोह
सुंदर कांड पाठ के बीच मनाया श्री रामकला प्राण प्रतिष्ठा समारोह
सेवानिवृत शिक्षक धुर्जटी प्रसाद ने सुंदर कांड पाठ से माहौल को बनाया राममय
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के मंडल पारा सरायढेला में सोमवार को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुंदर कांड का पाठ किया गया। टुंडी के सेवानिवृत शिक्षक धुर्जटी प्रसाद ने सुंदर कांड का पाठ कर माहौल को राममय बना दिया। इस मौके पर मधु सिन्हा, नयन रंजन सिन्हा, पूनम सिन्हा, अंजना वर्मा, तुषार रंजन, रश्मि सिन्हा, अंकित सिन्हा, कुमार सत्यव्रत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।