श्री महावीर कुटिया मंदिर में शुक्रवार से होगा श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव

0
IMG-20231214-WA0010

श्री महावीर कुटिया मंदिर में शुक्रवार से होगा श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव

श्रीराम जानकी जी की ब्याह झांकी, श्रीराम लखन जी की बारात एवं भजन अमृत वर्षा होगा आकर्षण का केंद्र  

सुस्मिता, गिरिडीह : श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में होगा।

इस महोत्सव का आकर्षण सजन गोठ, ब्याह गीत व श्रीराम जानकी जी की ब्याह झांकी, श्रीराम लखन जी की बारात एवं भजन अमृत वर्षा होगा।

15 दिसंबर की सुबह नौ बजे श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में श्री महादेव के रूद्राभिषेक एवं पगड़ी बंधाई रस्स से यह महोत्सव शुरू होगा। यह महोत्सव 17 दिसंबर तक चलेगा। दूसरे दिन 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे से 24 घंटे का श्रीराम चरित मानस नवाह अखंड संगीतमय पाठ होगा। तीसरे और अंतिम दिन 17 दिसंबर को शाम पांच बजे श्री जानकारी जी का कन्यादान पूजन होगा। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे श्रीराम विवाह के लिए पूजन-हवन होगा। शाम छह बजे मंदिर प्रांगण से श्रीरामजी की भव्य बारात निकलेगी और भजन संगीत संध्या का आयोजन होगा। इसके बाद रात्रि अाठ बजे से सजनगोठ होगा। श्री महावीर कुटिया मंदिर के राजेश जालान ने इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की अपील लोगों से की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *