भारतीय सनातन धर्म का एक प्रेरक महोत्सव है श्री कृष्ण जन्माष्टमी : पंडित विनोद

0
IMG-20240825-WA0068

भारतीय सनातन धर्म का एक प्रेरक महोत्सव है श्री कृष्ण जन्माष्टमी : पंडित विनोद

डीजे न्यूज, धनबाद :

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह व्रत सोमवार को

मनाया जायेगा l पंडित विनोद उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद् भागवत की कथा के अनुसार वसुंधरा पर हो रहे अत्याचार के उन्मूलन हेतु, अपने लीला के माध्यम से आसुरी प्रवृत्तियों के विनाश और देव, गौ, संत आदि के रक्षार्थ धर्म संस्थापना का दायित्व लेकर उसे अक्षय एवं लोकोपयोगी बनाने हेतु देवकी-वसुदेव को माता -पिता के रुप में माध्यम बनाकर स्वयं नारायण ने कृष्णावतार लिए थे।धर्म पथ पथिकों द्वारा यह महोत्सव अनुष्ठान के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है l इस व्रत के प्रभाव एवं कृपाप्रसाद से विभिन्न वांछित मनोकामनाओं की पूर्ति सहित सत्प्रवृत्तिवान संतति पुत्र-पुत्री की प्राप्ति होती है l पुराण कथा के अनुसार कंस द्वारा दिए गए कारागार में विभिन्न यातनाओं को झेलते हुए परतंत्रता एवं भयाक्रांत भावों के मध्य जीवन व्यतीत करते हुए प्रभु की उपासना करते हुए पूर्व जन्म एवं इस जन्म के दिव्य पुण्य कीर्ति से स्वयं भगवान को ही श्री कृष्ण के रुप में पुत्र के रुप में प्राप्त करते हुए अनेक मनोकामनाओं एवं लालसाओं की संतृप्त पूर्ति किए।संपूर्ण वसुधा पर धर्म की रक्षा एवं समग्र संचार किया l समस्त धर्मप्रेमियों को उत्तम मानव धर्म के पालन एवं सदाचार प्राप्ति हेतु इस परम पवित्र कृष्ण-जन्माष्टमी पर्व को सोल्लास अपने देवमंदिरों एवं घरों में मनाना चाहिए जिससे सांसारिक जीवन सुखमय होता है। जीवन सार्थक होता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *