विवाह के वर्षगाँठ पर श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने अपनी धर्मपत्नी रेणु कुमारी के साथ किया अपने जीवन का 68 वां रक्तदान

0

डीजे न्यूज़ गिरिडीह: अपने विवाह के प्रथम वर्षगाँठ पर श्रेय क्लब के सचिव एवं गिरिडीह नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रमेश यादव ने अपनी धर्मपत्नी रेणु कुमारी के साथ अपने जीवन का 68वां यूनिट रक्तदान किया।

देवभूमि झारखंड न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों से श्रेय क्लब के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान के साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी निरंतर योगदान दिया जा रहा है। इस दौरान अबतक 9000 से ज्यादा मरीजों को क्लब के सहयोग से रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है एवं क्लब का जरूरतमन्द मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने का प्रयास भी निरंतर जारी ही है। इस लम्बे समय में जहाँ हजारों नए लोगों को जागरूक कर रक्तदान के कार्य से जोड़ने का प्रयास इन्होंने किया वहीं रक्त की जरूरतें लगातार बढ़ते ही रहने से रक्त की कमी अभी भी पहले जैसे ही बनी हुई है। किसी भी शहर के कुल आबादी के अनुसार 1% रक्त की आवश्यकता होती है जो गिरिडीह जैसे जिले जहाँ ईलाज की बेहतर सुविधा नहीं है और ज्यादातर मरीज अपना ईलाज करवाने बाहर ही चले जाते हैं तो ये जरूरत और भी कम हो जाती है। गिरिडीह जिले में 150 के लगभग थैलेसीमिया बच्चे हैं जिन्हें हर माह 250 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है जिसे रक्त अधिकोष से बिना रिप्लेसमेंट रक्त देना होता है। थैलेसीमिया बच्चों की जरूरतों और अन्य मरीजों की जरूरतों को मिलाकर गिरिडीह जिले में हर वर्ष लगभग 10,000 यूनिट रक्त की आवश्यकता है जबकि मरीज के परिजनों के द्वारा रिप्लेसमेंट एवं अन्य स्वैच्छिक रक्तदान से 6,500 यूनिट रक्तदान ही हो पाता है जो मूल जरूरत से काफी कम है। ऐसे में गिरिडीह जिले में रक्तदान के क्षेत्र में अभी बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *