‘राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर दिखाएं अपनी प्रतिभा‘
डीजेन्यूज डेस्क : जिला निर्वाचन पदाधिकारी.सह.उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की जानकारी दी। साथ ही जिलेवासियों से अपील की कि प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लें एवं पुरस्कार जीतकर जिले को गौरवान्वित करें।
हर एक मत के महत्व को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से समझाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का थीम -. मेरा मत मेरा भविष्य है। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ.साथ उनकी सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास है। यह प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है तथा सभी की सहभागिता से लोकतंत्र में एक मत के महत्व को प्रदर्शित करने वाले विचारों एवं सामग्रियों को प्रदर्शित करने का माध्यम है। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है।
कैसे लें प्रतियोगिता में भाग
– प्रतियोगिता पांच कोटियों में विभाजित है। क्विज प्रतियोगिता, स्लोग्न प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता।
– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त सभी प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसकी विस्तृत विवरणी मबपेअममचण्दपबण्पदध्बवदजमेज पर देखा जा सकता है।
– प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
– भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप के वेवसाईट ecisveep.nic.in पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।
– प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को अपने नाम तथा प्रतियोगिता की कोटि के साथ अपनी प्रविष्टि को votercontest@eci.gov पर ईमेल करना होगा।
– क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के वेवसाईट पर निबंधन कराना होगा।
– सभी प्रविष्टियां दिनांक 15/03/2022 तक प्रतिभागी की विवरणी सहित ईमेल आईडी votercontest@eci.gov पर भेजी जा सकती हैं।