अतिक्रमित भूमि से दुकानों को कराया खाली
अतिक्रमित भूमि से दुकानों को कराया खाली
डीजे न्यूज, धनबाद: नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया। हीरापुर हटिया मोड़ से विवेकानंद चौक तक सड़क के दोंनो ओर स्थायी रूप से निर्मित 20 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाया। इसके अलावा टीम ने जिला परिषद की ओर से आंवटित किताब दुकान व होटलों के आगे से छह फीट तक अतिक्रमण किये गए स्थल को खाली कराया। पेयजल व स्वच्छता विभाग के आगे लगाई गई गुमटी और स्थायी दुकानों को भी खाली कराया। निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि आज करीब 35 अवैध दुकानों को खाली कराया गया है। ये लोग स्थाई दुकान बनाने के साथ बिजली का कनेक्शन और दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा रखा था। खुले तार के कारण आए दिन शार्ट सर्किट से आग लगने की समस्या उत्पन्न हो रही है। दुकानदारों को दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी ग ई है। नाली को अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की ग ई।