पुलिस लाइन से मांसाहार दुकानें हटाने के विरोध में दुकानदारों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
पुलिस लाइन से मांसाहार दुकानें हटाने के विरोध में दुकानदारों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
डीजे न्यूज, धनबाद : पुलिस लाइन से मीट, मछली और मुर्गा की दुकानों को हटाने के निर्णय के खिलाफ दुकानदारों ने सोमवार को अर्द्धनग्न प्रर्दशन किया। नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में पुलिस लाइन की फुटपाथ दुकानें बंद रहीं।
इस बंद में सभी सब्जी व फल दुकानदार भी शामिल हुए।
झारखंड हाईकोर्ट के एक आदेश के तहत शहर में सड़कों के किनारे चलने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने का निर्देश सभी जिलों के उपायुक्त और नगर आयुक्त को दिया गया है। इसी आदेश के तहत नगर निगम ने सोमवार से पुलिस लाइन स्थित मांस-मछली की दुकानों को हटाने का निर्णय लिया था। इससे पहले निगम ने मुनादी करते हुए 48 घंटे में दुकान खाली करने का भी अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद एक भी दुकानें खाली नहीं हुई। इधर सोमवार की सुबह पथ विक्रेता समन्वय समिति के बैनर तले इस निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति के नेता श्यामल मजुमदार ने कहा कि पुलिस लाइन के दुकानदारों को जिला पशुपानलन कार्यालय के परिसर में शिफ्ट करने की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी स्टेशन रोड तो कभी पुलिस लाइन रोड में दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में ग्राहक नहीं आते हैं ऐसे में व्यवसाय चलाना मुश्किल है।