गोली व बम के धमाके से दहला खरखरी
गोली व बम के धमाके से दहला खरखरी
,,,,वर्चस्व को ले झामुमो समर्थक व आजसू समर्थकों में हिंसक संघर्ष
,,,पथराव में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी
,,,दर्जनों बाइक को किया आग के हवाले
,,,आजसू कार्यालय में आगजनी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह में संचालित हिल टाप आउटसोर्सिंग परियोजना में वर्चस्व को लेकर गुरुवार को झामुमो समर्थक तथा आजसू समर्थकों में खूनी संघर्ष हो गया।
इस दौरान गोली व बम के धमाके से पूरा इलाका दहन उठा। जमकर पत्थर चले। पथराव में बाघमारा पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो ग ए हैं। उनके सिर पर चोट लगी है। उपद्रवियों ने दर्जनों दो पहिया वाहनों में आग लगा दी। खरखरी स्थित आजसू कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटनास्थल मधुबन थाना के अंर्तगत है। सूचना पाकर एस एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के अलावा मधुबन, सोनारडीह, कतरास, धर्माबांध, खरखरी, कपुरिया, धनसार सहित जिला पुलिस व अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस घटनास्थल सहित आसपास इलाकों में कैंप किए हुए हैं। सिनीडीह नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जख्मी एसडीपीओ को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
==क्या है नामला: बीसीसीएल के बंद पड़े खरखरी कोलियरी में कोयला खनन का जिम्मा हिल टाप आउटसोर्सिंग कंपनी को मिला है। इसी आउटसोर्सिंग में झामुमो समर्थक अपना काम करवा रहे थे। इसी बीच बाबूडीह तथा खरखरी के आजसू समर्थक ग्रामीण वहां पहुंचे और काम बंद करवा दिया। इस दौरान वहां तनातनी का माहौल उत्पन्न हो गया। दोनों ओर से गोली व बम चलने लगे।
उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी। इस घटना में क ई लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है। सूचना पाकर मधुबन थाना तथा धर्माबांध ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तीतर बीतर कर दिया। इस दौरान एक पक्ष ने आजसू कार्यालय में आग लगा दी। एसडीपीओ पीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपद्रवियों को गिरफ्तार करने खरखरी तालाब के समीप स्थित कारू यादव के मार्केट पहुंची। झामुमो नेता कारू को हिरासत में लेने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए। सिर पर पत्थर लगने से एसडीपीओ जख्मी हो ग ए। इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से क ई जिंदा बम बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक एस एसपी मधुबन थाना में कैंप किए हुए हैं।