ससुराल में हो रही थी प्रताड़ना, मायके वाले ससुराल जाने के लिए डाल रहे थे दबाव, बहन के साथ दे दी जान 

0

ससुराल में हो रही थी प्रताड़ना, मायके वाले ससुराल जाने के लिए डाल रहे थे दबाव, बहन के साथ दे दी जान 

टुंडी के मनियाडीह में कुएं में दो सगी बहनों के शव मिलने का मामला, 

टाइगर जयराम महतो पीड़ित परिवार से मिले, मुआवजा समेत सरकारी सुविधा दिलाने की मांग की

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : मनियाडीह थाना क्षेत्र के शीतलपुर कोल्हारिया गांव में बीते मंगलवार को दो सगी बहनों का शव कुएं में मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है।

मृतक शादीशुदा प्रमिला देवी तीन माह की गर्भवती थी। यह बात उसके पति को नागवार लगी। ससुराल से पति द्वारा मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वह कुछ दिन से अपने मायके में रह रही थी जहां उसके माता-पिता अपने ससुराल चले जाने का दबाव बना रहे थे जब प्रमिला को लगा की मेरा ससुराल भी अपना नहीं और मायके भी अपना नहीं तो मेरी जिंदगी किस काम की। आत्महत्या के लिए उसने अपनी बहन को भी तैयार कर लिया था। इसलिए अपनी बहन उर्मिला कुमारी के साथ रस्सी से पत्थर बांधकर एक साथ कुएं में कूद गई और आत्महत्या कर ली। मृतक बहनों का कोलहरिया स्थित घर की आर्थिक स्थिति दयनीय है। पिता तिलक कोल और भाई प्रवीण कोल बाहर मजदूरी करने चला जाता है। घर में वृद्ध दादी और मां रहती है। जिस समय उन दोनों बहनों ने रविवार को घर छोड़ा उसे वक्त घर पर कोई नहीं था। मौत की सूचना प्रमिला देवी के पति को दी गई परंतु उसने आने से इनकार कर दिया। इधर उक्त दोनों बहनों के शवों के पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई है कि दोनों की पानी में डूबने से मौत हुई है। मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही मामला सामने आया है। मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। इस मामले में परिजनों ने मनियाडीह थाना में दिए शिकायत में किसी पर आरोप नहीं लगाया है। इधर बुधवार को इधर बुधवार की शाम को जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचे और मृतक बहनों के भाई से पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिया । जयराम महतो मनियाडीह थानेदार से मिलकर उक्त गरीब परिवार को नियमानुसार मुआवजा समेत अन्य सरकारी सुविधा दिलाने का आग्रह किया। जयराम महतो के साथ मुख्य रूप से विजय मंडल, विदेश दां, रविकांत मंडल आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *