कर्मयोगी थे शक्तिकांत : केदार हाजरा

0

कर्मयोगी थे शक्तिकांत : केदार हाजरा

शिक्षा पर था विशेष बल : चुन्नूकांत 

चौथी पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच पठन सामग्री वितरित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा ने कहा कि शक्तिकांत अपने नाम के अनुरूप न केवल शक्तिशाली थे बल्कि कर्मयोगी भी थे। विधायक हाजरा शनिवार को यहां जमुआ के धर चाचीं स्थित मां शक्ति फ्यूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी शक्तिकांत प्रसाद की चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक हाजरा ने कहा कि शक्तिकांत जैसे शख्सियत से सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सीखना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की। कहा कि समाज के ऐसे ही लोगों के मार्गदर्शन से हमने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में कई काम किये।इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि शक्तिकांत के परिजन इस तरह के कार्य प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर करते हैं। यह सराहनीय कार्य है ।उन्होंने इस दौरान उनके पुत्रों के कार्यों की सराहना की और कहा कि सामाजिक क्षेत्र में उनके परिजनों का योगदान भी प्रशंसनीय है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य और स्वर्गीय शक्ति कांत के बड़े पुत्र चुन्नूकांत ने विस्तार से उनके जीवन और संघर्ष की चर्चा की। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के पीछे उनके पिता की सोच और संकल्प को प्रमुख कारण बताया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर उनका बहुत बल था। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में चित्तरडआंगनबाड़ी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग, ड्रेस, पठन-पाठन सामग्री वितरित किया गया। उनकी पुण्यतिथि पर प्रत्येक बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इस अवसर पर राजीव कांत ने कहा कि सोशल प्रभाव के पीछे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री नवीन सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत राय, आकाश सिंह, श्रेयांश सिंहा, रंग बहादुर पासवान, स्थानीय मुखिया दशरथ दास चित्तरडिह पंचायत के मुखिया सदानंद राय, लंगटा बाबा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता केदारनाथ सिंह, विजय कुमार शाहा, लोकेश कुमार, रामचंद्र साहू, अशोक साहू, सुमन सिंह समेत बड़ी संख्या में आसपास के लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *