शक्ति कॉलेज के फुटबॉल व क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हुए सम्मानित

0
IMG-20240711-WA0023

शक्ति कॉलेज के फुटबॉल व क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 63 वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 -25 में प्रखंड स्तरीय तथा धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन प्रायोजित वीणा मेमोरियल अंडर 18 लीग क्रिकेट के विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को मेडल, बुके, कप देकर हौसला आफजाई किया गया। साथ ही तलवारबाजी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागी कॉलेज की पूर्व छात्रा संगीता कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि छात्र छात्राएं खेल कूद में बेहतर प्रदर्शन कर भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। महाविधालय ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने में प्रयत्नशील रहता है। शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य डॉ गौरंग भारद्वाज ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी, प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो, प्रो राजकुमारी, मोहित कुमार महतो, जितेंद्र महतो, तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो, मोहित महतो आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *