शक्ति कॉलेज परिवार ने नेताजी को किया याद

0
Screenshot_20240123_175436_WhatsApp

शक्ति कॉलेज परिवार ने नेताजी को किया याद 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद  : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई ग ई। प्राध्यापकों ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रो रमेश प्रसाद महतो ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए नेताजी ने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था।

प्रो मनोज कुमार महतो ने कहा कि वह एक महान राष्ट्रभक्त थे। उनकी प्रेरक बातें रग-रग में देशभक्ति का जज्बा जगाती हैं। बसंत महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो अविनाश कुमार, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो समीर कुमार महतो, जितेंद्र महतो, चक्रधर महतो आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *