शक्ति कॉलेज के बच्चों ने सीखी नैतिकता के गुण

0

शक्ति कॉलेज के बच्चों ने सीखी नैतिकता के गुण 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजूआ में मंगलवार को परिवर्तन की पहल एक नैतिक भारत हम बदलेंगे तभी देश बदलेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों को नैतिकता के गुण सिखाते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि परिवर्तन की पहल जिसमें व्यक्तिगत परिवर्तन का बांध खोलती है। यह जीने की ऐसी राह है जिस पर सभी वर्ण, वर्ग, धर्म ,जाति के लोग चल सकते हैं। जरुरत है अपनी गलतियों को सुधाराते हुए अपने को बदलने की। अंतरात्मा से प्रतिदिन शांत में प्रेरणा लेना, नैतिक मूल्य ईमानदारी, पवित्रता निस्वार्थता और प्रेम पर अपनी जीवन का आंकलन और सुधार करना है। प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास बहुत जरूरी है। बच्चे अपने आप को तभी पहचान पाएंगे जब उनका बौद्धिक विकास हो। प्रशिक्षकों में आइआफसी ट्रेनर विप्लव महतो, वालंटियर अजीत महतो , समाजसेवी रामप्रसाद सिंह, सोनू कुंडू, अरुण कुमार राय, सुमोना महतो, वालंटियर चाईबासा साधु हो, टुंपा रॉय शामिल थे। मौके पर प्रो मोक्तिउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राजू महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद, जितेंद्र महतो, चक्रधर महतो थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *