शहीदा प्रवीण ने पुत्र के इलाज के लिए उपायुक्त से लगाई मदद की गुहार
शहीदा प्रवीण ने पुत्र के इलाज के लिए उपायुक्त से लगाई मदद की गुहार
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार मे झरिया थाना क्षेत्र के परसाटांड बस्ती से आए शहीदा प्रवीण में पुत्र के इलाज हेतु सहायता करने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र मोहम्मद शहजादा अंसारी को एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया, साथ ही सर पर भी गंभीर चोटे आई है। जिसके इलाज में तकरीबन 25 हजार का खर्च अस्पताल द्वारा बताया गया है। महिला ने बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से आती है उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का हेल्थ कार्ड है। उन्होंने उपायुक्त से पुत्र के इलाज हेतु सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। उपायुक्त ने इस मामले को कल्याण पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।
ढाँगी तेलीटोला से आए ग्रामीणों ने लंबे समय तक जलमीनार खराब होने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया ढाँगी तेलीटोला में दो जल मीनार काफी समय से खराब है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा गांव के मुखिया, जिला परिषद, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गर्मी में सारे कुएं सुख जाते हैं तथा बरसात में कुएं का पानी पीने योग्य नहीं रहता है, जिस कारण सभी ग्रामवासी केवल जलमीनार पर निर्भर होते हैं। उन्होंने उपायुक्त जल मीनार की मरम्मत जल्द से जल्द करने की मांग की। उपायुक्त ने इस मामले को पीएचईडी-1 को हस्तांतरित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया।
कुसुंडा के गोधर बस्ती से आए शशिकांत वर्मा ने डीएवी कुसुंडा में बीपीएल द्वारा एससी कोटा में चयनित नामांकन गलत तरीके से किए जाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि डीएवी कुसुंडा में बीपीएल द्वारा एससी कोटा में चयनित नामांकन गलत तरीके से किया गया है, जो कि 1 किलोमीटर के दायरे से बाहर वाले का एससी कोटा के बच्चों का चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल शिक्षा अधिकार एवं विभाग के सीआरपी की मिली भगत से कार्य को अंजाम दिया गया है। जिसके कारण विद्यालय के नजदीकी बच्चों का नामांकन नहीं हो पाएगा। उन्होंने उपायुक्त से इसकी जांच करने एवं नए चयनित सूची जारी करने की मांग की। इस मामले को उपायुक्त ने शिक्षा अधीक्षक को हस्तांतरित कर जांच करने को निर्देशित किया।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।
उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।